एक बहुत पूरानी यूनानी कहानी सुनाता हूं आपको. उन दिनों कहीं एक बहुत प्रसिद्ध भविष्यवेत्ता रहता था. एक दिन वह राह चलते कुएं में गिर गया. हुआ यूं कि वह रात के दौरान तारों का अवलोकन करते हुए चला जा रहा था. उसे पता न था कि राह में कहीं एक कुंआ है, उसी कुंए में वो गिर गया.
उसके गिरने और चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पास ही एक झोपड़ी में रहनेवाली बुढ़िया उसकी मदद को वहां पहुंच गई और उसे कुंए से निकाला.
जान बची पाकर भविष्यवेत्ता बहुत खुश हुआ. वह बोला, “तुम नहीं आतीं तो मैं मारा जाता! तुम्हें पता है मैं कौन हूं? मैं राज-ज्योतिषी हूं. हर कोई आदमी मेरी फीस नहीं दे सकता – यहां तक कि राजाओं को भी मेरा परामर्श लेने के लिए महीनों तक इंतज़ार करना पड़ता है – लेकिन मैं तुमसे कोई पैसा नहीं लूंगा. तुम कल मेरे घर आओ, मैं मुफ्त में तुम्हारा भविष्य बताऊंगा”.
यह सुनकर बुढ़िया बहुत हंसी और बोली, “यह सब रहने दो! तुम्हें अपने दो कदम आगे का तो कुछ दिखता नहीं है, मेरा भविष्य तुम क्या बताओगे?”
कहानी में प्रसिद्ध भविष्यवेत्ता ने इस घटना के बाद घर आकर अपनी ज्योतिष विद्या की सभी किताबों को जला दिया। यह भविष्यवेत्ता प्रसिद्ध दार्शनिक सुकरात थे.
पसंद करेंपसंद करें
और इसी प्रकार दूरबीन को भी नकार दिया गया, जो कि दूर तो देख सकती है, लेकिन करीब नहीं.. 😉
पसंद करेंपसंद करें
That is the story of all future tellers. Great Story. Rather great factual story.
पसंद करेंपसंद करें
😀 “अन्यथा मैं मारा जाता!”
पसंद करेंपसंद करें
very nice Nishant Ji.
पसंद करेंपसंद करें
बहुत ही सुन्दर कहानी है.
पसंद करेंपसंद करें
Nice Short Story!!!
Please visit my blog
http://jivanmantra4u.blogspot.in
Thanks!
पसंद करेंपसंद करें