युवक शिष्य का दीक्षाकाल समाप्त होने वाला है. निकट भविष्य में वह भी किसी आश्रम का संचालन करेगा. आश्रम छोड़ने से पहले वह यह जान लेना चाहता है कि वह अपने गुरु को भी चुनौती देने और परास्त करने में सक्षम है अथवा नहीं. वह एक छोटी सी चिड़िया को अपने हाथ में भींचकर अपनी पीठ की ओर करके गुरु से पूछता है:-
“गुरुदेव, मेरे हाथ में एक चिड़िया है. क्या आप बता सकते है कि वह जीवित है अथवा मृत है?”
शिष्य की योजना इस प्रकार है – यदि उसके गुरु चिड़िया को ‘मृत’ बताएँगे तो वह अपना हाथ खोल देगा और चिड़िया उड़ जाएगी. और यदि गुरु चिड़िया को ‘जीवित’ बताएँगे तो वह चिड़िया की गर्दन दबाकर उसे मार देगा – इस प्रकार किसी भी स्थिति में वह अपने गुरु को गलत सिद्ध कर देगा.
गुरु ने मुस्कुराते हुए कहा – “पुत्र, यह तो तुमपर ही निर्भर करता है.”
The young man was at the end of his training, soon he would go on to be a teacher. Like all good pupils, he needed to challenge his teacher and to develop his own way of thinking. He caught a bird, placed it in one hand and went to see his teacher.
‘Teacher, is this bird alive or dead?’
His plan was the following: if his teacher said ‘dead’, he would open his hand and the bird would fly away. If the answer was ‘alive’, he would crush the bird between his fingers; that way the teacher would be wrong whichever answer he gave.
‘Teacher, is the bird alive or dead?’ he asked again.
‘My dear student, that depends on you,’ was the teacher’s reply.
बहुत ही गहरी बात।
पसंद करेंपसंद करें
chal prapnch pr bhari guru hai yeh sikhlati hai rachna.
jb bhi milna guru shree se brhm aur kapt ko bahr rakhna.
पसंद करेंपसंद करें
बहुत हि प्रेरणादायी रचना
पसंद करेंपसंद करें
पुत्र, यह तो तुमपर ही निर्भर करता है.”….nishant ji darsal admi ki yahi pareshani hai wah sada apne ko sabit karne ki koshish karta hai ,bina yeh samjhe ki weh kuch nahi janta aur jojanta hai yani guru hai us ka jawab to apne uper likh hi dia hai .
पसंद करेंपसंद करें
Really I love the way how you presented it and Paulo is one of my fav.Author.
पसंद करेंपसंद करें
.
Beautiful and inspiring story.
Thanks.
.
पसंद करेंपसंद करें
वाह….ग्रेट !!!
पसंद करेंपसंद करें