अपने-अपने सलीब : Burden of Cross

crucifixअम्ब्रिया (इटली) के एक गाँव में एक आदमी रहता था जो हमेशा अपने दुखों का रोना रोते रहता था. वह ईसाई था और उसे यह लगता था कि उसके कंधों पर रखा सलीब ही सबसे भारी है.

एक रात सोने से पहले उसने ईश्वर से प्रार्थना की – “प्रभु, मेरे दुखों का भार कुछ कम कर दो!”

उस रात उसने एक स्वप्न देखा कि ईश्वर उसे एक भंडार में ले गए हैं और उससे कह रहे हैं – “तुम खुद ही अपनी पसंद का सलीब चुन लो”.

आदमी पूरे भंडार में घूमता है. वहां हर आकार-प्रकार के सलीब रखे हैं जिनपर उनके मालिकों का नाम लिखा हुआ है. वह मंझोले आकार का एक सलीब उठाता है और उसपर लिखा नाम पढता है… वह सलीब तो उसके एक मित्र का है. वह उसे वहीं छोड़ देता है.

तब ईश्वर उससे कहते हैं कि वह चाहे तो सबसे छोटा सलीब भी चुन सकता है.

आदमी यह देखकर हैरत में पड़ जाता है कि सबसे छोटे सलीब पर उसका ही नाम लिखा हुआ है.

(पाउलो कोएलो की कहानी – A story of Paolo Coelho – in Hindi)

(~_~)

In a certain village in Umbria (Italy), there lived a man who was always bewailing his lot. He was a Christian, and found the weight of his cross too heavy to bear.

One night, before going to sleep, he begged God to let him change his burden.

That night he had a dream; the Lord led him to a warehouse. “Go ahead and change it,” he said.

The man saw crosses of all sizes and shapes, with the names of their owners. He picked an average size cross – but when he saw the name of an old friend written on it, he left it aside.

Finally, as God had permitted, he chose the smallest cross he could find. To his surprise, he saw his own name written on it.

There are 3 comments

  1. sandhya

    बात सच है . लोगों को दूसरों का घर महल लगता है लेकिन बात यह है की अपनी कुटिया ही सुखो का भंडार है यह उस महल में जाने के बाद ही पता चलता है .ऐसे प्रेरक कहानी पढ़कर मन को बहुत शांति मिलती है .

    पसंद करें

टिप्पणी देने के लिए समुचित विकल्प चुनें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.