संकल्प : Resolve

tiger


बहुत समय पहले की बात है. जापान में एक युवा समुराई रहता था जो अपनी मंगेतर से बहुत प्रेम करता था. एक दिन जब उसकी मंगेतर जंगल से गुज़र रही थी, तब एक आदमखोर बाघ ने उसपर प्राणघातक हमला कर दिया. समुराई ने अपनी प्रेयसी को बचाने के भरसक प्रयास किए उसकी मृत्यु हो गई.

दुःख में आकंठ डूबे समुराई ने यह संकल्प लिया कि वह अपनी प्रिया की असमय मृत्यु का प्रतिशोध लेगा और उस बाघ को खोजकर खत्म कर देगा.

इस प्रकार समुराई अपने धनुष-बाण लेकर गहरे जंगल में चला गया और बहुत लंबे समय तक उस बाघ की खोज करता रहा. एक दिन उसे वह एक बाघ कुछ दूरी पर सोता दिखाई दिया. समुराई उसे देखकर समझ गया कि उसी बाघ ने उसकी प्रेयसी के प्राण लिए थे.

उसने अपना धनुष उठाया और निशाना लगाकर बाण छोड़ दिया. बाण बिजली की गति से छूटकर बाघ के शरीर को भेद गया. प्रत्यंचा पर दूसरा बाण चढ़ाकर वह बाघ की मृत्यु सुनिश्चित करने के लिए सतर्कतापूर्वक उसकी ओर बढ़ा… लेकिन वह यह देखकर अचंभित था कि उसके तीर ने किसी बाघ को नहीं बल्कि उसके जैसे दिखनेवाले धारीदार पत्थर को भेद दिया था!

इस घटना का बाद गांव में हर ओर उसकी धनुर्विद्या की चर्चा थी… कि उसने किस तरह एक पत्थर को तीर से भेद दिया, और लोग उसकी परीक्षा लेना चाहते थे.

लेकिन अनेक बार प्रयास करने के बाद भी समुराई के तीर चट्टानों और पत्थरों से टकराकर टूटते रहे. वह उन्हें भेदने का करिश्मा दुहरा नहीं सका.

क्योंकि इस बार समुराई जानता था कि वह पत्थर पर तीर चला रहा है. विगत में उसका संकल्प इतना गहन था कि वह वास्तव में पत्थर को तीर से भेद सका. परिस्तिथियों के बदलते ही उसका अद्भुत कौशल लुप्त हो गया.

(~_~)

A long time ago there was a young samurai and his fiance who were deeply in love. One day his fiance was walking through the forest when she was attacked and seriously mauled by a man-eating tiger! No matter what the young samurai did, nothing could save her… and she died
From the depths of his sorrow he vowed to revenge his beloved, by seeking out the tiger and killing it.
So he took his bow and arrow and sought out into the forest, month after month in search of the man-eating beast. Searching daily in the forest, the samurai finally saw a sleeping tiger in the distance and concluded that this must be the tiger responsible for the death of his lover!
He drew his bow, took careful aim and released the arrow which found its mark and pierced the tiger’s body deeply. Drawing and mounting another arrow he slowly approached the motionless creature to confirm the kill… only to find his arrow stuck deeply into a striped colored stone which happened to resemble that of a sleeping tiger!
After this, everyone in the village began to talk about how strong he was, because he could pierce a stone with his arrow, and people became determined to test him. However, regardless of how many times he attempted to repeat the undertaking his arrows kept bouncing off the rock.
This was because he now realized that his target is only a stone. In the past his resolve had been so profound that he was actually able to physically pierce a stone with his arrow. However, now under different circumstances, he was unable to repeat the same feat.

There are 2 comments

टिप्पणी देने के लिए समुचित विकल्प चुनें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.