आइंस्टीन जब युवा थे तो एक दिन बैठे-बैठे उन्होंने तर्क पर आधारित एक पहेली की रचना की. उनका अनुमान था कि इसे हल करने की कोशिश करनेवालों में से केवल 2% लोग ही इसे हल करने में सफल हो सकते थे.
दिमाग को चकरा देने वाली पहेली से बेहतर और कुछ नहीं है जो आपके भीतर के शरलक होम्स को जगा सके. जटिल पहेलियों को हल करने का रोमांच स्काइडाइविंग से कम नहीं होता. यदि आप नियमित रूप से क्रासवर्ड, सुडोकू, और वर्बल-नॉन-वर्बल रीज़निंग की पहेलियों को हल करते हैं तो आपका दिमाग बहुत लंबे समय तक सक्रिय रह सकता है.
अब वक्त है कि आप महानतम वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा रचित पहेली को हल करने का प्रयास करें. कहा जाता है कि आइंस्टीन ने यह पहेली उस दौरान लिखी थी जब वे युवक थे और प्रसिद्ध नहीं हुए थे. उनका अनुमान यह था कि सुशिक्षित व्यक्तियों में से भी बहुत कम व्यक्ति इसे हल करने में सफल हो सकते थे.
आइंस्टीन के इस अनुमान को जांचने के लिए हमारे पास पर्याप्त आंकड़े तो नहीं हैं लेकिन यह निश्चित है कि यह पहेली वाकई दिमाग की भरपूर कसरत कर डालती है. कहा जाता है कि इस प्रकार की पहेलियों को हल करने से लोग स्मार्ट भी बन सकते हैं.
पहेली इस प्रकार हैः पांच घर हैं और हर घर का रंग अलग है. हर घर में एक व्यक्ति रहता है जो अलग-अलग देश का नागरिक है. ये पांच व्यक्ति अलग-अलग तरह का पेय पीते हैं, अलग-अलग ब्रांड का सिगार पीते हैं, और अलग-अलग तरह का पालतू जानवर रखते हैं. कोई भी दो व्यक्ति एक जैसा पालतू जानवर नहीं पालते, एक जैसा सिगार नहीं पीते और एक जैसा पेय नहीं पीते.
प्रश्न यह है कि कौन सा व्यक्ति मछली पालता है?
इन बातों से आपको क्लू मिल सकता है:
- ब्रिटेन का नागरिक लाल घर में रहता है.
- स्वीडन का नागरिक कुत्ता पालता है.
- डेनमार्क का नागरिक चाय पीता है.
- हरा घर सफेद घर के बांई तरफ है.
- हरे घर का मालिक कॉफ़ी पीता है.
- पाल-माल सिगार पीनेवाला व्यक्ति पक्षी पालता है.
- पीले घर का मालिक डनहिल सिगार पीता है.
- बीच वाले घर में रहनेवाला व्यक्ति दूध पीता है.
- नार्वे का नागरिक पहले घर में रहता है.
- ब्लेंड्स सिगार पीनेवाला व्यक्ति बिल्ली पालने वाले व्यक्ति का पड़ोसी है.
- घोड़ा पालनेवाला व्यक्ति डनहिल सिगार पीनेवाले व्यक्ति का पड़ोसी है.
- ब्लूमास्टर सिगार पीनेवाला व्यक्ति बीयर पीता है.
- जर्मनी का नागरिक प्रिंस सिगार पीता है.
- नार्वे का नागरिक नीले घर वाले व्यक्ति का पड़ोसी है.
- ब्लेंड्स सिगार पीनेवाला व्यक्ति पानी पीने वाले व्यक्ति का पड़ोसी है.
आराम से बैठकर इस पहेली को हल करने का प्रयास कीजिए. एक टेबल या चार्ट बनाकर देखिए. आपको इसकी ज़रूरत पड़ेगी.
क्या आपको पता है कि मछली पालनेवाला व्यक्ति कौन है? नीचे दिया गया वीडियो देखिए और जांचिए कि आप कितने पानी में हैं.
क्या आपको यह लगता है कि हम आपको इस पहेली का उत्तर बता देंगे? हम भला आपको दुनिया की सबसे कठिन पहेलियों में से एक का हल बताने की गलती क्यों करेंगे? (featured image)