हम चंद्रमा की सतह और उसकी भौगोलिकी के बारे में बहुत कुछ जानते हैं लेकिन पृथ्वी के महासागरों के बारे में हमारी जानकारी बहुत कम है. हाल में ही हमारे उपग्रहों ने समुद्र तलों के विस्तृत नक्शे तैयार किए हैं लेकिन हम बहुत गहराई में स्थित जीवन के बारे में बहुत कम जानते हैं. यह अनुमान लगाया जाता है कि जीव-जंतुओं और वनस्पतियों की सैंकड़ों प्रजातियां महासागरों की अतल गहराइयों में रहती हैं पर अत्यधिक दबाव के कारण हम उनका अनुसंधान नहीं कर सकते.
पृथ्वी पर अनगिनत गुफाएं हैं जिनकी खोज करना बाकी है. इसके अलावा सैंकड़ों ऐसी गुफाएं हैं जहां जाने में बहुत खतरा है. सैंकड़ों लोग खतरनाक गुफाओं में खो चुके हैं या मर चुके हैं. अनेक देशों ने खतरनाक गुफाओं को सील कर दिया है या उनमें प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. एरिजोना में 1974 में खोजी गई कार्चनर (Kartchner Caverns) गुफा अपनी अजीबोगरीब संरचनाओं के कारण बहुत प्रसिद्ध है.
हम अभी तक अमेजन नदी के बेसिन को पूरी तरह से नहीं देख पाए हैं. यहां ऐसे अनेक क्षेत्र हैं जहां पहुचना बहुत कठिन है. वहां सेंटिनल द्वीप पर एक पाषाण युगीन जनजाति रहती है जो बाहरी लोगों को प्रवेश करने नहीं देती. उनके द्वीप के बारे में कोई भी नहीं जानता क्योंकि वे प्रवेश करने की कोशिश करनेवाले बाहरी लोगों की हत्या भी कर सकते हैं. हमें भी उनसे किसी भी प्रकार के संपर्क को टालना चाहिए ताकि वे उन रोगों की चपेट में नहीं आएं जिनके प्रति उनमें प्रतिरोधकता नहीं है.
एक समय अफ्रीका के बारे में लोग अधिक नहीं जानते थे लेकिन अब शायद ही इसका कोई क्षेत्र बचा हो जहां लोग नहीं पहुंचे हों. इसके विपरीत आर्कटिक और अंटार्कटिका के बहुत से क्षेत्र अछूते हैं. अंटार्कटिका तो बहुत ही विशाल महाद्वीप है.
हिमालय के बारे में भी कहा जा है कि वहां अनेक घाटियां और गुफाएं हैं जहां आज तक कोई नहीं गया. ऐसी कुछ जगहों की जानकारी हमें है लेकिन उन तक पहुंचना बहुत कठिन है. (image credit)