क्यूबा में टैक्सी ड्राइवर डॉक्टरों से ज्यादा कमाते हैं. डॉक्टर इंजीनयरों से ज्यादा कमाते हैं.
क्यूबा में लोग अवैध चॉकलेट और न्यूज़पेपर बेचते हैं… पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि जैसे-तैसे गुज़ारा करने के लिए.
क्यूबा में प्रति व्यक्ति औसत आय 20 डॉलर प्रतिमाह से भी कम है, लेकिन क्यों?
1959 में क्यूबा में सोशलिस्ट क्रांति के बाद फिदेल कास्त्रो की सरकार ने सभी निजी संपत्तियां और भूमि जब्त कर ली. हर रेस्तरां, फैक्टरी, हॉस्पिटल और घर क्यूबन सरकार की संपत्ति बन गई.
इस प्रकार क्यूबा की सरकार के लिए काम कर रहे व्यक्ति को औसतन 20 डॉलर प्रतिमाह ही मिलेंगे भले ही वह 5 गुना काम करे या 10 गुना काम करे.
लेकिन 90 के दशक में सरकार को अपनी योजना में गंभीर खामियां दिखने लगीं और उसने प्राइवेट लाइसेंस देना शुरु कर दिया.
फिदेल कास्त्रो के भाई के सत्ता संभालने के बाद देश में प्राइवेट सेक्टर में उछाल आया है और अपना स्वयं का काम करनेवालों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
इस प्रकार क्यूबा में टैक्सी ड्राइवर प्राइवेट लाइसेंस रखने के कारण डॉक्टरों या इंजीनियरों से भी अधिक कमाते हैं. प्राइवेट लाइसेंस धारक होने के कारण वे अपने ग्राहकों से मनमाना पैसा वसूल करते हैं और सरकार का उनपर कोई नियंत्रण नहीं है. क्यूबा में एक औसत टैक्सी ड्राउवर प्रतिदिन माह 40 से 60 डॉलर कमाता है. (image credit)