GN-z11 नामक आकाशगंगा (गैलेक्सी) पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर स्थित वस्तु है. इस आकाशगंगा की खोज मार्च, 2016 में हुई और पृथ्वी से इसकी दूरी 9.8 अरब पारसेक (32 अरब प्रकाश वर्ष) मापी गई. इससे चलनेवाला प्रकाश हम तक 13.4 अरब प्रकाश वर्ष में पहुंचा है और इस अंतराल में यह हमसे 32 अरब प्रकाश वर्ष दूर चली गई है.
ऊपर चित्र में दिख रही GN-z11 आकाशगंगा वैसी दिख रही है जैसी वह 13.4 अरब वर्ष पहले (अर्थात बिग बैंग के लगभग 40 करोड़ साल बाद) थी. नई आकाशगंगाओं की चमक इतनी अधिक नहीं होती. इससे यह स्पष्ट होता है कि यह ब्रह्मांड के पुनःआयनाइजेशन काल में बनना शुरु हुई होगी.
यह आकाशगंगा उस अधिकतम दूरी पर स्थित है जिस तक हबल अंतरिक्ष दूरबीन की पहुंच है. इसकी खोज से पहले पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर स्थित वस्तु के होने का रिकार्ड आकाशगंगा EGSY8p7 के नाम था जो इससे 15 करोड़ साल छोटी है.