ऊपर दिए गए फोटो का नाम हबल अल्ट्रा डीप फ़ील्ड (Hubble Ultra Deep Field) इमेज है. आपको इस फोटो में कितनी गैलेक्सी दिख रही हैं? इस फोटो में ऊपर बांई और और नीचे दांई ओर दिख रहे दो तारों को छोड़कर दिखाई देने वाली हर चीज एक स्वतंत्र गैलेक्सी है. इन्हें गिनना भी बहुत कठिन है. यह अनुमान लगाया जाता कि केवल इस फोटो में ही लगभग 10,000 गैलेक्सी देखी जा सकती हैं.
यह फोटो आकाश के 2.4 आर्कमिनट के आकार का है. सरल रूप से कहें तो ये पूर्णिमा के चंद्रमा के व्यास के लगभग 1/10 भाग के बराबर है. यह एक मीटर की दूरी पर रखे एक वर्ग मिलीमीटर आकार के कागज कि टुकड़े से भी छोटा है. यह पूरे आकाश का 1/13,000,000 वां भाग है.
इस संख्याओं से आप स्वयं कुछ अनुमान लगाने का प्रयास करें. यह फोटो आकाश के उस अंश का लिया गया था जहां कुछ खास मिलने की उम्मीद नहीं थी. अब 10,000 गैलेक्सी को आकाश के ऐसे 13,000,000 टुकड़ों से गुणा कीजिए. हमें 130 अरब गैलेक्सियों की संख्या मिलती है.
हबल दूरबीन ने यह फोटो फॉरनेक्स (Fornax) नक्षत्र में लिया था. इस इमेज को कंपाइल करने में कई साल लगे और इसका एक्सपोज़र टाइम 23 दिन का था. इसे 25 सितंबर, 2012 को रिलीज़ किया गया. इसमें दिख रही गैलेक्सियां लगभग 13.2 अरब साल पुरानी हैं. फोटो में दिख रही सबसे धुंधली गैलेक्सी भी मानव आंख द्वारा देखी जा सकनेवाली चीज से दस अरब गुनी कम चमकीली है.