पृथ्वी के निकट कुछ उल्का पिंडों में इतना प्लेटिनम मौजूद है जितना पूरी पृथ्वी पर भी नहीं है. इस प्रकार की और भी कई धातुएं और मिनरल्स हैं जो पृथ्वी पर विरल हैं.
एक दिन हमारे लिए यह पृथ्वी छोटी पड़ जाएगी. हमें मानव प्रजाति को सुरक्षित रखने के लिए और नए संसाधनों को खोजने के लिए सौरमंडल के अन्य ग्रहों की तथा उनसे भी आगे की यात्रा करनी पड़ेगी.
पृथ्वी की निकटवर्ती कक्षाओं में हम सूक्ष्म गुरुत्व की दशा का अध्ययन करते हैं. हमारे लिए यह जानना बहुत ज़रूरी है कि गुरुत्व की अनुपस्तिथि का मानव शरीर पर कैसा प्रभाव पड़ेगा. उपचार की अनेक नई पद्धतियों को विकसित करने और जांचने के लिए यह बहुत आवश्यक है.
उपग्रह हमारे घर तक सामान की ड्रोन द्वारा डिलीवरी करने में सहायक हैं. हमें ट्रेफिक जाम की सूचना अपने स्मार्टफोन पर मिल रही है. इस समय हमारे शहर के ऊपर कितने विमान उड़ रहे हैं, इसका पता भी हमें उपग्रहों की सहायता से ही चल रहा है. उपग्रहों के बिना सैटेलाइट टीवी प्रसारण असंभव है.
अंतरिक्ष अनुसंधान पर होने वाले खर्च को हम अनावश्क नहीं कह सकते. यह मानव जाति द्वारा उसके हित के लिए किया जानेवाला सबसे महत्वपूर्ण व्यय है. इससे होने वाले लाभ दूरगामी हैं और हम इसपर जो भी खर्च करते हैं वह हमारे पास कई गुना होकर वापस लौटता है. (image credit)