हां. हम पृथ्वी के सारे रेडियोएक्टिव पदार्थ के हर परमाणु को एकत्र करके चंद्रमा के उस भूभाग पर डंप कर सकते हैं जो हमें कभी दिखाई नहीं देता.
चंद्रमा बहुत विशाल और कठोर है. ये चट्टानों से बना है जो रेडियोएक्टिविटी से हमारी रक्षा बहुत अच्छे से कर सकता है. पृथ्वी से इसकी दूरी (2,40,000 मील या 3,84,400 किलोमीटर) के कारण यह हमारे वातावरण और मैग्नेटोस्फेयर के बाहर है. इससे हम तक रेडिएशन पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे.
लेकिन आप यह जान लें कि पृथ्वी पर रेडियोएक्टिव पदार्थ की मात्रा नगण्य है. पृथ्वी पर उपस्थित सारा यूरेनियम, थोरियम और इसी प्रकार का अन्य रेडियोएक्टिव पदार्थ पृथ्वी के द्रव्यमान का हजारवां भाग भी नहीं होगा.
अतः हमें पृथ्वी के रेडियोएक्टिव पदार्थ को चंद्रमा के दूसरे छोर पर रखने की कोई ज़रूरत नहीं है. हम पूर्णतया सरक्षित हैं. (image credit)