एक महत्वपूर्ण गोल्फ टूर्नामेंट में जीत जाने के बाद अर्जेंटीना के गोल्फ खिलाड़ी रॉबर्ट डि विन्सेंजों अपनी गाड़ी लेने के लिए पार्किंग लॉट में गए.
एक युवती उनके पास आई और उन्हें बधाई देने के बाद उसने बताया कि उसके बच्चे को कैंसर है तथा वह मृत्यु के करीब है, और उसके पास अस्पताल का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं.
यह सुनकर रॉबर्ट ने उस दिन जीती हुई रकम का एक हिस्सा युवती को दे दिया.
एक सप्ताह बाद प्रोफ़ेशनल गोल्फ असोसिएशन के लंच पर उन्होंने अपने मित्रों को ये बात बताई. उनमें से एक ने रॉबर्ट से पूछा, “क्या उस युवती के बाल सुनहरे थे और उसकी एक आंख के नीचे दाग था”?
रॉबर्ट के ‘हां’ कहने पर मित्र ने कहा, “उसने तुम्हें ठग लिया. वो औरत यही कहानी सुनाकर यहां आनेवाले बहुत से विदेशी गोल्फ़र्स को ठग चुकी है”.
“तो, तुम्हारे कहने का मतलब है कि किसी भी बच्चे को कैंसर नहीं है”?, रॉबर्ट ने पूछा.
“नहीं. ये सारी मनगढंत बात है”.
“फिर तो ये इस सप्ताह की सबसे अच्छी बात है”, रॉबर्ट ने कहा.
Photo by Ruben Hutabarat on Unsplash
अहा, अपने समतल पर सोचने का सुखद हठ
पसंद करेंपसंद करें