अल्केमिस्ट ने वह किताब पढ़ने के लिए उठाई जिसे कारवां में कोई अपने साथ लाया था. पन्ने पलटने पर उसे किताब में नारसिसस की कहानी दिखी.
अलकेमिस्ट को नारसिसस की कहानी के बारे में पता था. नारसिसस एक युवक था जिसने किसी झील के किनारे बैठकर पानी में अपना अक्स देखा. अपने अप्रतिम रूप को देखकर वह खुद पर इतना मोहित हो गया कि सुध-बुध खो बैठा और झील में गिरकर डूब गया (एक दूसरी कहानी यह कहती है कि वह खुद को देखकर सब कुछ भूल गया और वहीं बैठे-बैठे उसने भूख-प्यास से दम तोड़ दिया).
कहते हैं कि जिस जगह वो गिरा था वहां एक सुंदर फूल उगा, जिसे हम नरगिस के नाम से जानते हैं.
लेकिन उस किताब में नारसिसस की इस कहानी के अलावा और कुछ भी बयां किया गया था. उसमें लिखा था कि नारसिसस की मौत के बाद उस वन की देवियां उस झील तक आईं, और उन्होंने देखा कि झील का मीठा पानी खारा हो चुका था.
“तुम क्यों रो रही हो?”, वनदेवियों ने झील से पूछा.
“ये आंसू नारसिसस के लिए हैं”, झील ने कहा.
“हम जानते हैं कि नारसिसस के गुज़र जाने का तुम्हें सबसे ज्यादा दुख है” उन्होंने कहा, “क्योंकि हमने उसे हमेशा दूर से ही देखा जबकि तुमने उसकी सुंदरता को करीब से जी भर के निहारा”.
“लेकिन… क्या वो बहुत सुंदर था?”, झील ने पूछा.
“तुमसे बेहतर इस बात को कौन जान सकता है?”, वनदेवियों ने अचरज से कहा, “तुम्हारे किनारे पर बैठकर ही तो वह पानी में अपनी छवि को निहारता रहता था!”
यह सुनकर झील कुछ पल को चुप रही, फिर वह बोली:
“मैं नारसिसस के लिए रोती रही लेकिन मुझे यह पता न था कि वह सुंदर था. मेरे रोने की वज़ह कुछ और थी. जब वह मेरे किनारों पर बैठकर मुझे देखता था तो मुझे उसकी आंखों में अपनी खूबसूरती नज़र आती थी.”
“कितनी सुंदर है यह कहानी”, अल्केमिस्ट ने खुद से कहा.
हमने तो कुछ ऐसा सुन रखा था – नरगिस तुझमें तीन गुण , रूप-रंग और बास , अवगुण तेरा एक है भ्रमर न बैठे पास — अपनी इसी बेनूरी पर वह रोती है लेकिन नरगिस के बारे में इस नई जानकारी के लिए शुक्रिया.
पसंद करेंपसंद करें
झील का भी जवाब नहीं
पसंद करेंपसंद करें
Ati sundar…
पसंद करेंपसंद करें
kahani achachhi hai…!
पसंद करेंपसंद करें