ऊंटों का एक व्यापारी किसी गांव में बहुत उम्दा ऊंट वाजिब दाम पर बेचने के लिए आया. गांव में हूसेप नामक व्यक्ति को छोड़कर लगभग सभी ने कम-से-कम एक ऊंट खरीद लिया.
कुछ समय बाद एक और व्यापारी बहुत अच्छे ऊंट बेचने के लिए गांव में आया… लेकिन उसके ऊंट बहुत महंगे थे.
इस बार हूसेप ने कुछ ऊंट खरीद लिए. किसी और ने ऊंट खरीदने की हिम्मत नहीं की.
“पिछली बार तो ऊंट कौड़ियों के मोल मिल रहे थे. तब तुमने एक भी ऊंट नहीं खरीदा, लेकिन इस बार तुमने लगभग दुगनी कीमत पर ऊंट खरीद लिए,” हूसेप के दोस्त ने हैरत से पूछा.
“वे सस्ते ऊंट मेरे लिए बहुत महंगे थे क्योंकि उन दिनों मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे,” हूसेप ने कहा, “और ये ऊंट तुम्हें बहुत महंगे लग रहे हैं लेकिन मेरे लिए ये सस्ते हैं क्योंकि अब मेरे पास उन्हें खरीदने के लिए काफ़ी रुपये हैं.”
सुन्दर. लेकिन ऐसा होता है.
पसंद करेंपसंद करें
सही निर्णय,अपनी हैसियत देख कर काम करने वाला जीवन में सफल होता है
पसंद करेंपसंद करें
हम सब के जीवन में समय का बहुत महत्व है ।ये कहानी समय के सही मूल्य को दर्शती है जब पैसा नहीं होता तो सस्ती चीज़ भी मंहगी ही लगती है । आपकी सभी कहानियाँ प्रेरणा गायक होती है ।धन्यवाद ।
पसंद करेंपसंद करें