हर सुबह घर से निकलने के पहले सुकरात आईने के सामने खड़े होकर खुद को कुछ देर तक तल्लीनता से निहारते थे.
एक दिन उनके एक शिष्य ने उन्हें ऐसा करते देखा. आईने में खुद की छवि को निहारते सुकरात को देख उसके चेहरे पर बरबस ही मुस्कान तैर गयी.
सुकरात उसकी ओर मुड़े, और बोले, “बेशक, तुम यही सोचकर मुस्कुरा रहे हो न कि यह कुरूप बूढ़ा आईने में खुद को इतनी बारीकी से क्यों देखता है!? और मैं ऐसा हर दिन ही करता हूँ.”
शिष्य यह सुनकर लज्जित हो गया और सर झुकाकर खड़ा रहा. इससे पहले कि वह माफी मांगता, सुकरात ने कहा, “आईने में हर दिन अपनी छवि देखने पर मैं अपनी कुरूपता के प्रति सजग हो जाता हूँ. इससे मुझे ऐसा जीवन जीने के लिए प्रेरणा मिलती है जिसमें मेरे सद्गुण इतने निखरें और दमकें कि उनके आगे मेरे मुखमंडल की कुरूपता फीकी पड़ जाए”.
शिष्य ने कहा, “तो क्या इसका अर्थ यह है कि सुन्दर व्यक्तियों को आईने में अपनी छवि नहीं देखनी चाहिए?”
“ऐसा नहीं है”, सुकरात ने कहा, “जब वे स्वयं को आईने में देखें तो यह अनुभव करें कि उनके विचार, वाणी, और कर्म उतने ही सुन्दर हों जितना उनका शरीर है. वे सचेत रहें कि उनके कर्मों की छाया उनके प्रीतिकर व्यक्तित्व पर नहीं पड़े”. (image credit)
सुन्दर उपदेश।
पसंद करेंपसंद करें
A miiror is an honest device.
Photographs may flatter.
A mirror never lies.
Regards
GV
पसंद करेंपसंद करें
बहोत अच्छी स्टोरी
HindiXpress
पसंद करेंपसंद करें
सच है, सबको सोचने को विवश करता दर्पण..
पसंद करेंपसंद करें
सुन्दर वह, जो सुन्दर काम करे।
पसंद करेंपसंद करें
आईना कुछ न कुछ सोचने को छोड़ता ही है। बेहद खूबसूरत!
पसंद करेंपसंद करें
101….सुपर फ़ास्ट महाबुलेटिन एक्सप्रेस ..राईट टाईम पर आ रही है
एक डिब्बा आपका भी है देख सकते हैं इस टिप्पणी को क्लिक करें
पसंद करेंपसंद करें
charli chaplin ne kaha hai ki aaina mera sabase accha dost hai kyunki jab bhi me rota hun ye kabhi nahi hansata .
पसंद करेंपसंद करें
is prernaprad lekh ke liye bahot- bahot dhanyawaad.
पसंद करेंपसंद करें