कुछ नहीं

एक प्रसिद्द फिल्म अभिनेत्री ज़ेन मॉनेस्ट्री गयी और बोली, “जब मैं अभिनेत्री नहीं थी तब मैं ‘कुछ नहीं’ थी. मैं कुछ बनना चाहती थी. इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की. मुझे वह सब मिला जिसकी मैंने कभी ख्वाहिश की थी. आज मेरे पास सब कुछ है.”

ज़ेन मास्टर ने पूछा, “तुम यहाँ क्यों आई हो?”

“मैं फिर से ‘कुछ नहीं’ बनना चाहती हूँ”, अभिनेत्री ने कहा.

There are 18 comments

  1. Gyandutt Pandey

    यह फ्लिप फ्लॉप चलता ही रहता है।
    बनना और न बनना।
    पुनरपि जननं पुनरपि मरणं।
    इसके पीछे माइण्ड और मैटर की ऊब है शायद – अपनी अवस्था से ऊब!

    पसंद करें

  2. Manoj Sharma

    अहम् ऐको अस्ति , न भूतो न भविष्यति ,
    आज रावण की याद आ गई ये पढ़ कर , क्यों की वह भी इतना बड़ा विद्वान था , राजा था ,और युगों – युगों तक जीने क़े बाद थक कर अपने बुध्धि कोशल से उसने उस पिता क़े हाथों मुक्ति पायी ,यानी हम छोटे से जीवन को भी कितना बड़ा और बोर कर डालते है अपनी गलतियों द्वारा और कभी पल में सब ख़त्म ,

    पसंद करें

टिप्पणी देने के लिए समुचित विकल्प चुनें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.