Jonaid and a Barber – प्रत्येक घटना कुछ-न-कुछ सिखाती है

Bibi Khanum Mosque, Samarkand


आंखें खुली हों, तो पूरा जीवन ही विद्यालय है. और जिसे सीखने की भूख है, वह प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक घटना से सीख लेता है. और स्मरण रहे कि जो इस भांति नहीं सीखता है, वह जीवन में कुछ भी नहीं सीख पाता. इमर्सन ने कहा है : ”हर शख्स, जिससे मैं मिलता हूं, किसी न किसी बात में मुझ से बढ़कर है. वही, मैं उससे सीखता हूं.”

एक दृश्य मुझे स्मरण आता है. मक्का की बात है. एक नाई किसी के बाल बना रहा था. उसी समय फकीर जुन्नैद वहां आ गये और उन्होंने कहा : ”खुदा की खातिर मेरी भी हजामत कर दें.” उस नाई ने खुदा का नाम सुनते ही अपने गृहस्थ ग्राहक से कहा, ‘मित्र, अब थोड़ी मैं आपकी हजामत नहीं बना सकूंगा. खुदा की खातिर उस फकीर की सेवा मुझे पहले करनी चाहिये. खुदा का काम सबसे पहले है.’ इसके बाद फकीर की हजामत उसने बड़े ही प्रेम और भक्ति से बनाई और उसे नमस्कार कर विदा किया. कुछ दिनों बाद जब जुन्नैद को किसी ने कुछ पैसे भेंट किये, तो वे उन्हें नाई को देने गये. लेकिन उस नाई ने पैसे न लिये और कहा : ”आपको शर्म नहीं आती? आपने तो खुदा की खातिर हजामत बनाने को कहा था, रुपयों की खातिर नहीं!” फिर तो जीवन भर फकीर जुन्नैद अपनी मंडली में कहा करते थे, ”निष्काम ईश्वर-भक्ति मैंने हज्जाम से सीखी है.”

क्षुद्रतम् में भी विराट संदेश छुपे हैं. जो उन्हें उघाड़ना जानता है, वह ज्ञान को उपलब्ध होता है. जीवन में सजग होकर चलने से प्रत्येक अनुभव प्रज्ञा बन जाता है. और, जो मूर्छित बने रहते हें, वे द्वार आये आलोक को भी वापस लौटा देते हैं.

ओशो के पत्रों के संकलन ‘पथ के प्रदीप’ से. प्रस्तुति – ओशो शैलेन्द्र.

“I learned sincere belief from a barber,” Jonaid recalled, and he told the following story.

Once when I was in Mecca, a barber was trimming a gentleman’s hair. I said to him, “For the sake of God,

can you shave my hair?” “I can,” he said. His eyes filling with tears, he left the gentleman still unfinished. “Get up,” he said. “When God’s name is spoken, everything else must wait.”

He seated me and kissed my head, and shaved off my hair. Then he gave me a screw of paper with a few small coins in it. “Spend this on your needs,” he said.

I thereupon resolved that the first present that came my way I would give him in charity. Not long afterwards a bag of gold arrived from Basra. I took it to the barber.

“What is this?” he asked. “I made up my mind,” I explained, “that the first present that came my way I must give to you. This has just arrived.”

“Man,” he exclaimed, “have you no shame before God? You said to me, ‘For the sake of God, shave my hair.’ Then you give me a present. Have you ever known of anyone doing a deed for the sake of God and taking payment for it?” A thief had been hanged in Baghdad. Jonaid went and kissed his feet. “Why did you do that?” he was asked.

“A thousand compassions be upon him!” he replied. “He proved himself a true man at his trade.

He did his work so perfectly, that he gave his life for it.”

There are 15 comments

  1. सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी

    बहुत सुंदर बोध कथा है। आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

    “मूर्ख व्यक्ति समझदार से उतना नहीं सीख पाता जितना एक समझदार व्यक्ति किसी मूर्ख से सीख लेता है।” आचार्य श्रीराम शर्मा की यह उक्ति भी कुछ ऐसा ही बताती है।

    पसंद करें

  2. indowaves

    मै ये सतत सीखते रहने की आदत से इत्तेफाक नहीं रखता हू..हां हमेशा सीखते रहना चाहिए या हर चीज़ आपको कुछ सीखा सकती है ये तो अलग बात है पर हमारी ऐसी क्या गरज है कि हर वक़्त सीखते ही रहे ?..ये सीखने सिखाने की बात तभी तक महत्त्वपूर्ण है जब तक आप के अन्दर अपूर्णता की भावना है..जब आप पूर्ण से मिलकर पूर्ण हो गए है तब सीखने के लिए क्या बचा ?..तब सीखने का आधार कहा रहा ? ..और कौन सिखाने वाला रहा?

    -Arvind K. Pandey

    http://indowaves.wordpress.com/

    पसंद करें

टिप्पणी देने के लिए समुचित विकल्प चुनें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.