कुरीति

एक व्यक्ति अपने दो पुत्रों को चिड़ियाघर ले गया. टिकट खिड़की पर प्रवेश टिकटों का मूल्य इस प्रकार लिखा था:

– छः वर्ष से छोटे बच्चों को निःशुल्क प्रवेश. छः वर्ष से बारह वर्ष तक के बच्चों के लिए पांच रुपये. अन्य, दस रुपये.

व्यक्ति ने टिकट बेचनेवाले को रुपये देते हुए कहा, “छोटा लड़का सात साल, बड़ा लड़का तेरह साल, और एक टिकट मेरा.”

टिकट बेचनेवाले ने कहा, “आप अजीब आदमी हैं! आप कम से कम दस रुपये बचा सकते थे. छोटे को छः साल का बताते और बड़े को बारह साल का. मुझे एक-एक साल का अंतर थोड़े ही पता चलता!”

“आपको तो पता नहीं चलता लेकिन बच्चों को तो उनकी उम्र पता है… और मैं नहीं चाहता कि वे इस बुरी बात से सीख लें और यह एक कुरीति बन जाए”.

There are 17 comments

  1. BHAGAT SINGH PANTHI

    मेरी बच्ची ६ साल की है लेकिन लगती ४ साल की है, और मेरा बच्चा ४ साल का है लगता २ साल का है. मैंने अपने बच्चो को उम्र और डेट ऑफ़ birth नहीं बताया है. बैसे भी बच्चे हमेशा सत्य ही बोलते हैं.

    पसंद करें

  2. Gyandutt Pandey

    ओह, मैं सात साल का था। ठेले वाले से मूंगफली ले रहा था। दो मूंगफली नीचे गिर गई थीं। मैने उठा कर जेब में डाल लीं। ठेले वाला देख रहा था, बोला – बेटा तुम चार मूंगफली और ले लो। पर यह आदत न सीखो।
    अब तक नहीं भूला मैं!

    पसंद करें

टिप्पणी देने के लिए समुचित विकल्प चुनें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.