किसी ज़माने में कहीं एक राजा था जिसका राज दूर-दूर तक फैला हुआ था। अपने दरबार में उसने बहुत सारे विद्वानों को सलाहकार नियुक्त किया हुआ था। एक दिन वह कुछ सोचकर बहुत परेशान हो गया और उसने सलाह लेने के लिए विद्वानों को बुलाया।
राजा ने उनसे कहा – “मुझे नहीं मालूम कि इसका मतलब क्या है… मुझे ऐसा लगता है कि कहीं कोई ऐसी अंगूठी है जिसे मैं अगर पहन लूँ तो मेरे राज्य में हर तरफ़ खुशहाली और व्यवस्था कायम हो जायेगी। मुझे ऐसी अंगूठी चाहिए। उसके मिलने पर ही मैं खुश होऊंगा। लेकिन अंगूठी ऐसी होनी चाहिए कि जब मैं खुश होऊं और उसे देखूं तो मैं उदास हो जाऊं”।
यह बड़ी अजीब बात थी। इसे सुनकर विद्वानों का भी सर घूम गया। वे सभी एक जगह एकत्र हो गए और उन्होंने ऐसी अंगूठी के बारे में खूब विचार-विमर्श किया। बहुत मंत्रणा करने के बाद उन्हें ऐसी एक अंगूठी बनाने का विचार आ गया जो बिल्कुल राजा के बताये अनुसार थी। उनहोंने राजा के लिए एक बेहतरीन अंगूठी बनवाई। उसपर लिखा था:
“यह भी एक दिन नहीं रहेगा” This too shall pass…
(~_~)
sahi naseehat!
पसंद करेंपसंद करें
शाश्वत सर्वकालिक कथन.
पसंद करेंपसंद करें
सत्य वचन
पसंद करेंपसंद करें
सच यही है, सब यही ढूढ़ते हैं।
पसंद करेंपसंद करें
This one sentence is the mirror of life. Thanks to refelect the truth of life. “Yah bhi ed din nahi rahega.”
पसंद करेंपसंद करें
बहुत ही शानदार कथा। आभार इसे पढवाने का।
पसंद करेंपसंद करें
चेति रे चेति अबै दिन केतिक , अन्तक लोक अकेलोई जैहैं ! ~ केशवदास
सुन्दर कघु कहानी !
पसंद करेंपसंद करें
वाकई खुशहाली का मंत्र है ये …
सुन्दर !
पसंद करेंपसंद करें
जब हम बच्चे थे, तो मजे से ice cream खाते थे।
पर खाते खाते ice cream की मात्रा कम होती जाती थी!
हम दुखी होते थे इस बात पर कि जल्द ही ice cream खत्म हो जाएगा।
बचपन की याद आ गई।
कहानी पढवाने के लिए आभार
जी विश्वनाथ
पसंद करेंपसंद करें
बिल्कुल सही है, पहले भी सुना हुआ है दोबारा याद दिलाने के लिए धन्यवाद।
पसंद करेंपसंद करें
सही बात है। सुन्दर बोध कथा। धन्यवाद। ऐसी कथाओं मे जीवन जीने के सुन्दर सूत्र होते हैं।
पसंद करेंपसंद करें
graeatest thought
this sentence will keep you always near to God…
Wo shaksh kisi tor khata kar nahi sakta
jisko ye yakin hai ki khuda dekh raha hai….
पसंद करेंपसंद करें
बहुत अच्छी कहानी है.
पसंद करेंपसंद करें