मनुष्य की रचना

creation of adam


एक विराट सम्मलेन में बहुत से ज्ञानी जन ईश्वर और उसके द्वारा किये गए कार्यों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए. एक सत्र में चर्चा का विषय यह था कि ईश्वर ने मनुष्य की रचना सृष्टि निर्माण के छठवें दिन क्यों की.

“पहले ईश्वर ने ब्रह्माण्ड को व्यवस्थित करने का निश्चय किया ताकि इसके सभी आश्चर्य हमारे लिए उपलब्ध हों” – एक ने कहा.

“पहले ईश्वर ने अन्य जीवों की रचना करके उनपर प्रयोग किये ताकि मनुष्यों की रचना करते समय किसी प्रकार की चूक न रह जाए” – दूसरे ने तर्क दिया.

सभा में एक बुद्धिमान यहूदी व्यक्ति भी आमंत्रित था. उससे भी यह पूछा गया – “ईश्वर ने छठवें दिन ही मनुष्य की रचना क्यों की? इस बारे में आपका दृष्टिकोण क्या है?”

“यह समझना तो बहुत सरल है!” – बुद्धिमान यहूदी ने कहा – “ईश्वर के मन में यह था कि जब कभी हम मनुष्य होने के घमंड से अकड़ जाएँ तब हमें यह बात नहीं भूलें कि एक मामूली मच्छर भी ईश्वरीय योजना में हमसे पहले वरीयता पर था.”

(यह तो एक कहानी ही है. परन्तु वास्तविकता में भी यही देखने में आया है कि पृथ्वी में मनुष्य के पदार्पण से भी पहले जीव-जंतुओं की लाखों-करोड़ों प्रजातियाँ पल्लवित होकर नष्ट हो चुकी हैं. मनुष्य को पूर्णरूपेण विकसित हुए अभी एक लाख वर्ष भी नहीं हुए हैं जबकि कॉकरोच पिछले पचास करोड़ वर्षों से बिना किसी परिवर्तन के उपस्थित हैं.)

There are 8 comments

  1. rafat alam

    लगभग सभी धर्मो का मानना है , गलती की सजा भुगतने मानव धरती पर फेंका गया .सारे इगो संबंधित दोष(घमंड आदि) भी इंसान को सजा सवरूप ही मिले हैं . जीव/जानवर, मानव दोषों से आजाद ज़िदगी गुजार जाते हैं. फिर भी आदमी ईश्वर की सबसे सुंदर रचना है .यह प्रेरक प्रसंग आदमी को रस्ते पर लाने के लिए लिखे गए किन्तु राह पर वह ही रहता है जिसे ईश्वर रखे

    पसंद करें

टिप्पणी देने के लिए समुचित विकल्प चुनें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.