01 – चमत्कार होते हैं… यदि तुम उनमें यकीन रखते हो.
02 – सबको अपना आशीष दो. तुम भी कृपा के पात्र बनोगे.
03 – अपनी मूढ़ताओं को मुस्कान से ढँक दो. चिंता न करो, तुम सिर्फ यही कर सकते हो.
04 – यदि तुम शान्ति की खोज में हो तो प्रेम को मत ढूंढो.
05 – ह्रदय उपयोग करने की वस्तु है, तिजोरी में रखने की नहीं.
06 – सपनों को बाँध कर नहीं रखा जाता. सपने देखनेवालों पर किसी का जोर नहीं चलता.
07 – यह ज़िंदगी एक ही बार मिलती है. इसे ठीक से जी लो तो वही काफी है.
08 – दुःख से भय खाना दुःख झेलने से ज्यादा भयावह है.
09 – अपने ज़ख्मों को यह इजाज़त नहीं दो कि वे तुम्हें किसी और शख्स में बदल दें.
10 – अपने सपनों की व्याख्या मत करो. वे तुम्हारे सपने हैं.
11 – सपने देखना चाहते तो हो सतत होश में रहो.
(पाउलो कोएलो के ब्लॉग से)
(Quotes of Paolo Coelho – in Hindi)
अपने सपनों की व्याख्या मत करो. वे तुम्हारे सपने हैं
-सभी सटीक..यह बेस्ट!!
पसंद करेंपसंद करें
uttam vichaar. saral bhasha.
पसंद करेंपसंद करें
पाउलो कोएलो को पढ़ने में सदैव आनन्द आता है । हिन्दी अनुवाद और भी प्रभावी लग रहा है । साधुवाद ।
पसंद करेंपसंद करें
आपके ब्लॉग पर हमेशा कुछ अच्छा पढने को मिलता है.
पसंद करेंपसंद करें
04 – यदि तुम शान्ति की खोज में हो तो प्रेम को मत ढूंढो.
09 – अपने ज़ख्मों को यह इजाज़त नहीं दो कि वे तुम्हें किसी और शख्स में बदल दें.
10 – अपने सपनों की व्याख्या मत करो. वे तुम्हारे सपने हैं.
Amazing !!!
kabhi kabhi bade bade sawaalo ka jawaab sirf ek chhoti si pankti mein chhipa hota hai…
I loved them . Thanks for sharing 🙂
पसंद करेंपसंद करें
सपने देखना चाहते तो हो सतत होश में रहो.
NICE
पसंद करेंपसंद करें
Can I not feel peace if I m in love with anyperson
पसंद करेंपसंद करें