ग्राउचो मार्क्स (1890 – 1977) अमेरिकन कॉमेडियन और फिल्म-स्टार थे. वे अपनी हाज़िर जवाबी और चुटीले कथनों के लिए जाने जाते हैं. आज हिन्दीज़ेन के पाठकों के लिए हर बार से हटकर कुछ अलग. पसंद आनेपर टिप्पणियों में बताइए.
01 – राजनीति समस्याएं ढूँढने की, उन्हें हर जगह पाने की, उनका गलत निदान करने की, और उनका घटिया उपचार करने की कला है.
02 – मैं चाहता हूँ कि तुम मेरे हाथ अपने तक ही रखो!
03 – दो दर्ज़न गुलाब के फूल रूम नंबर 424 में भेज दीजिये और बिल के पीछे लिख दीजिये “एमिली, मैं तुमसे प्यार करता हूँ”.
04 – अपना मुंह खोलकर सारे संदेह ज़ाहिर कर देने से तो अच्छा है कि चुपचाप रहकर मूर्ख समझे जाएँ.
05 – (नौकरानी को चूमते हुए पकडे़ जाने पर पत्नी से) मैं उसके मुंह में कुछ कह रहा था.
06 – मैं किसी ऐसे क्लब से जुड़ना नहीं चाहता जो मेरे जैसे आदमी को सदस्यता देता हो.
07 – एक जाम हमारी पत्नियों और प्रेमिकाओं के नाम! ईश्वर करे वे एक दुसरे से कभी नहीं मिलें!
08 – आपके रास्ते को काटनेवाली काली बिल्ली यह इंगित करती है कि वह कहीं जा रही है.
09 – मैंने कुछ नहीं से लेकर गरीबी तक का सफ़र तय किया!
10 – घटनाओं में नहीं बल्कि मुझमें यह ताकत है कि मैं अपने आज को कैसे खुशनुमा या उदास बना दूं. मैं अपनी मनःस्थिति का चुनाव कर सकता हूँ. बीता हुआ कल मर चुका है, आने वाला कल अभी आया नहीं है. मेरे पास सिर्फ आज का ही दिन है और मैं इसमें खुश रहना चाहता हूँ.
11- तलाक का सबसे बड़ा कारण है विवाह करना.
12 – यदि तुम यह कहानी पहले भी सुन चुके हो तो मुझे टोको नहीं क्योंकि मैं इसे दोबारा सुनना चाहता हूँ.
13 – मेरी शादी एक जज ने कराई थी जबकि मुझे ज्यूरी की ज़रुरत थी.
14 – हॉलीवुड में दुल्हनें गुलदस्ता रख लेतीं हैं और दूल्हे को फेंक देतीं हैं.
15 – प्रौढ़ावस्था वह है जब आप रात को बिस्तर पर जाते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि सुबह कुछ बेहतर महसूस करेंगे. – बुढ़ापा वह है जब आप रात को बिस्तर पर जाते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि कल की सुबह देख पाएंगे.
16 – मैं तुम जैसी लड़की की खोज में था… तुम्हारी नहीं, तुम जैसी लड़की की खोज में.
17 – विवाह बहुत अच्छी संस्था है… पर किसी संस्था में रहना कौन पसंद करेगा?
18 – हंसिए, और सारी दुनिया आपके साथ हंसेगी. रोइये, और शायद आप गलत चैनल देख रहे हैं.
19 – तुम किसपर भरोसा करोगे? मुझपर, या अपनी झूठ बोलती आंखों पर?
20 – हर सफल आदमी के पीछे एक स्त्री होती है… और उसके पीछे उसकी पत्नी.
21 – जो भी इस किताब को पसंद नहीं करता है वह स्वस्थ है.
22 – तुम्हारी किताब उठाने से लेकर रखने तक मैं हंसी के मारे दोहरा होता रहा. किसी दिन मैं इसे ज़रूर पढूंगा.
23 – बूढ़ा होने में कोई समस्या नहीं है, हमें सिर्फ लंबा जीना पड़ता है.
24 – अस्पताल का बिस्तर पार्किंग में खड़ी वह टैक्सी है जिसका मीटर भाग रहा है.
25 – टी वी बहुत शिक्षाप्रद है. जब यह चल रहा होता है तो मैं दूसरे कमरे में किताब पढ़ने चला जाता हूँ.
26 – मैं कभी किसी का चेहरा नहीं भूलता लेकिन तुम्हारे मामले में मैं अपवाद रखना चाहूँगा.
27 – कोई आदमी अपनी नियति पर नियंत्रण नहीं रखता है. उसके जीवन में आने वाली औरतें उसके लिए ऐसा करतीं हैं.
28 – वह अपने पिता जैसी दिखती है. उसके पिता प्लास्टिक सर्जन हैं.
29 – अपने बारे में जो सबसे महत्वपूर्ण बात मैं कह सकता हूँ वह यह है कि एक दिन मेरा जन्म हुआ था. ये बहुत सुन्दर शब्द हैं. समय और शाश्वतता भी इस जीवन से कुछ चुरा नहीं सकते जो कुछ मेरी चिरंतन आत्मा है. इसके बारे में सोचने पर मैं खुद को असीम गहराइयों में खो देता हूँ.
30 – ईमानदारी और निष्पक्षता जीवन के रहस्य हैं. यदि तुम इनका अभिनय कर सकते हो तो ये दुनिया तुम्हारी है.
31 – ईमानदार आदमी की खोज का तरीका यह है कि लोगों से पूछो वे ईमानदार हैं या नहीं. यदि वे ‘हाँ’ कहें तो वे धूर्त हैं.
32 – यही मेरे सिद्धांत हैं! यदि तुम इन्हें नापसंद करते हो तो… मेरे पास और भी कई सिद्धांत है!
33 – कला कला है ठीक वैसे ही जैसे पानी पानी है. पूर्व पूर्व है और पश्चिम पश्चिम है यदि तुम जामुनों को पकाकर आम की चटनी से खाओ तो वे आडुओं की तुलना में बुरांश से भी ज्यादा स्वादिष्ट लगते हैं. अब तुम बताओ तुम कला के बारे में क्या जानते हो.
34 – मैं भावी पीढ़ियों की चिंता क्यों करूँ!? उन्होंने मेरे लिए क्या किया है!?
35 – यदि मैं घोड़ा होता तो तुम्हें एक चाबुक लगाता!
(Quotes of Groucho Marx – Translated in Hindi)
वाह, एक बार दोहरा के आता हूँ ।
पसंद करेंपसंद करें
(नौकरानी को चूमते हुए पकडे़ जाने पर पत्नी से) मैं उसके मुंह में कुछ कह रहा था.
हाइट ऑफ इन्नोसेण्टियत!
पसंद करेंपसंद करें