पिछले सौ सालों में मानव और समाज की गति की दिशा के बारे में विचार करता हूँ तो पाता हूँ कि यह केवल सुविधा की ओर दौड़ा जा रहा है. पिछले सौ सालों में हुई खोजों और अविष्कारों पर नज़र डालें तो पाएंगे कि वाशिंग मशीन और ड्रायर, डिशवाशर, मोटरगाड़ियां, हवाई जहाज, टीवी, माइक्रोवेव, कम्प्युटर, ई-मेल, इन्टरनेट, फास्ट फ़ूड, लंच पैक्स और ऐसी हजारों चीज़ों ने हमें आधुनिक तो बनाया पर बेहद सुविधाभोगी भी बना दिया.
किसी और बात से भी अधिक हमारा समाज सुविधा पर आश्रित है और उसी पर जीता है. इस सुविधा की क्या कीमत चुकाते हैं हम?
ग्लोबल वार्मिंग. कहते हैं कि हमारे सुविधाभोगी व्यवहार ने ही ग्लोबल वार्मिंग रुपी दैत्य को जन्म दिया है जो देर-सबेर पृथ्वी को निगल ही जाएगा. ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए जो उपाय बताये जा रहे हैं वे सुविधा को और भी सुप्राप्य और सस्ती बना देंगे जैसे विद्युत् चालित मोटर वाहन, स्वच्छ ऊर्जा, स्मार्ट फोन, ऑर्गेनिक फ़ूड… ऐसे में मुझे लग रहा है कि हमें अपने सुविधा के प्रति अपने प्रेम पर पुनः विचार करना चाहिए.
मोटापे की महामारी का जन्म भी सुविधाभोगी बनने का ही नतीजा है. फास्ट फ़ूड, माइक्रोवेव फ़ूड, रेडी-टु-ईट पैक्ड फ़ूड के साथ ही ऐसे भोज्य पदार्थ जिनमें कृत्रिम फ्लेवर और प्रोसेसिंग एजेंट मिलाये जाते हैं वे खाने में इतने एंगेजिंग और हलके होते हैं कि उनकी आवश्यक से अधिक मात्रा पेट में पहुँच जाती है. बहुत बड़ा तबका इन भोज्य पदार्थों को अपने दैनिक भोजन का अंग बना चुका है. लोगों के पास समय कम है और अपना खाना खुद बनाना उनके लिए सुविधाजनक नहीं है. मुझे दिल्ली में रेड लाईट पर रुकी गाड़ियों में जल्दी-जल्दी अपना नाश्ता ठूंसते कामकाजी लोग दिखते हैं. चलती गाड़ी में सुरुचिपूर्ण तरीके से थाली में परोसा गया खाना खाना संभव नहीं है और ऐसे में सैंडविच या पराठे जैसी रोल की हुई चीज़ ही खाई जा सकती है. कभी-कभी तो चलती गाड़ी में बैठी महिला अपने पति को खाना खिलाते हुए दिख जाती है. यह सब बहुत मजाकिया लगता है पर आधुनिक जीवन की विवशतापूर्ण त्रासदी की ओर इंगित करता है. आराम से खाने का वक्त भी नहीं है!
सभी लोग पोषक भोजन करना चाहते हैं पर ऐसा जो झटपट बन जाये या बना-बनाया मिल जाये. पहले फुरसत होती थी और घर-परिवार के लोग बैठे-बैठे बातें करते हुए साग-भाजी काट लेते थे. आजकल सब्जीवाले से ही भाजी खरीदकर उसी से फटाफट कटवाने का चलन है. भाजी के साथ इल्ली और कीड़े-मकोड़े कटते हों तो कटने दो. खैर, जब टीवी पर सीरियल न्यूज़ देखते समय खाने से पेट का आकार बढ़ता है तो ज्यादा कुशल मशीनें बनाई जाती हैं जो कसरत को बेहद आसान बना दें सबसे कम समय में. यदि आप घर से बाहर दौड़ नहीं सकते तो घर के भीतर ट्रेडमिल पर दौडिए. ट्रेडमिल पर दौड़ना नहीं चाहते तो मोर्निंग वाकर भी उपलब्ध है. यह भी नहीं तो स्लिमिंग पिल्स, यहाँ तक कि स्लिमिंग चाय भी मिल जाएगी. सबसे जल्दी दुबला होना चाहते हों तो अपने पेट में मोटी नालियाँ घुसवाकर सारी चर्बी मिनटों में निकलवा लीजिये. घबराइये नहीं, इसमें बिलकुल दर्द नहीं होता और आप उसी दिन उठकर काम पर भी जा सकते हैं!
मैं खुद तो कसरत नहीं करता इसलिए मुझे किसी को पसीना बहानेवाली कसरत करने का लेक्चर नहीं देना चाहिए. लेकिन मैं लगभग रोज़ ही सामान लाने के बहाने लंबा चलता हूँ, लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करता हूँ, अपने कपडे खुद ही धोता हूँ… इसमें बहुत कसरत हो जाती है. असली कसरत तो वही है जिसमें कमरतोड़ मेहनत की जाय और जिसे करने में मज़ा भी आये. ये दोनों ही होना चाहिए. और ऐसी कठोर चर्या के बाद खुद ही अपना खाना बनाकर खाने में जो मजा है वह पिज्जा हट या डोमिनोज को फोन खड़खडाने में नहीं है. एक बात और, सादा और संतुलित भोजन बनाने में अधिक समय नहीं लगता है और उसे चैन से बैठकर खाने का आनंद ही क्या!
मोटर कार भी आवागमन का बहुत सुविधाजनक साधन है हांलाकि किश्तें भरने, सर्विस करवाने, साफ़ करने, पेट्रोल भरवाने, धक्का लगाने, ट्रेफिक में दूसरों से भिड़ने, और पार्किंग की जगह ढूँढने में कभी-कभी घोर असुविधा होती है. इस सुविधा का मोल आप अपनी और पर्यावरण की सेहत से चुका सकते हैं जो शायद सभी के लिए बहुत मामूली है.
यदि आप बारीकी से देखें तो पायेंगे कि सुविधाएँ हमेशा हिडन कॉस्ट या ‘कंडीशंस अप्लाई’ के साथ आती हैं. कभी-कभी ये हिडन कॉस्ट तीसरी दुनिया के देश भुगतते हैं या पर्यावरण को उनका हर्जाना भरना पड़ता है. उनका सबसे तगड़ा झटका तो भविष्य की पीढ़ियों को सहना पड़ता है लेकिन इसके बारे में भला क्यों सोचें? ये सब तो दूसरों की समस्याएं हैं!
मैंने कभी यह कहा था की हम सबको अस्वचालित हो जाना चाहिए. इसपर विचार करने की ज़रुरत है. चिलचिलाती धुप में बाल्टीभर कपड़े उठाकर उन्हें छत में तार पर टांगकर सुखाने का आइडिया बहुतों को झंझट भरा लग सकता है पर इसमें रोमानियत और वहनीयता है. घर के किचन गार्डन में ज़रुरत भर का धनिया या टमाटर उगा लेना किसी को टुच्चापन लग सकता है पर मैं इसे बाज़ार में मिलनेवाले सूखे पत्तों और टोमैटो प्यूरी पर तरजीह दूंगा. पैदल चलना, सायकिल चलाना, और मैट्रो में जाना आरामदायक भले न हो पर मोटर गाड़ी में अकड़े बैठे रहने की तुलना में ज्यादा रोमांचक और चिरस्थाई है.
और हमारे दैनिक जीवन की ऐसी कौन सी असुविधाएं है जो वास्तव में हमारे लिए वरदान के समान हैं? मेरे पास केवल प्रश्न हैं, उत्तर नहीं.
Photo by Alejandro Escamilla on Unsplash
सभी के पास प्रश्न ही है…
पसंद करेंपसंद करें
हम्म, मेरे विचार बहुत कुछ आप से मिलते-जुलते हैं…अपने कपड़े धोना, खाना बनाना, बर्तन धोना, रसोई और घर की सफाई, लगभग रोज़ पोछा लगाना वगैरह सारे काम मैं खुद ही करती हूँ, इसीलिये तीस साल की उम्र में औरतों पर चढ़ने वाला स्वाभाविक मोटापा मेरे अन्दर नहीं है. लोग मेरी स्लिमनेस का राज़ पूछते हैं, पर बताने पर उस पर अमल नहीं करना चाहते.
कितनी अजीब बात है कि देश का एक तबका खा-खाकर मोटा हुआ जा रहा है और दूसरे तबके को भरपेट भोजन तक नहीं मिलता…
अपनी लाइफ स्टाइल के बारे में तो लोगों को सोचना ही चाहिये.
पसंद करेंपसंद करें
आज मनुष्य स्वयँ ही प्रश्न के कारणों का अविष्कार करता है ।
फिर उन्हीं कारणों से परेशान होकर, उसका उत्तर ढूँढ़ने के पीछे भागने लग पड़ता है ।
चेतावनियाँ और सलाहें जारी की जाती हैं, यह भूलते हुये कि भौतिक सुविधाओं ने स्वयँ उसे ही भस्मासुर बना दिया है ।
एक सँग्रहणीय एवँ विचारोत्तेजक पोस्ट !
पसंद करेंपसंद करें
मैंने भी यक्ष-प्रश्न का संदर्भ इसीलिए चुना था कि प्रश्न ही प्रश्न हैं, उत्तर नहीं। मगर बहुधा एक के प्रश्नों के उत्तर दूसरे या तीसरे के पास मिल भी जाते हैं।
मुझे लगता है कि इसीलिए, न तो प्रश्न पूछना बन्द करना चाहिए, न ही उन्हें बाँटना। मैंने अपने प्रश्न बहुत कम साझा किए अब तक। अब करना शुरू कर रहा हूँ।
एक बात और निशान्त, अपने ढूँढे उत्तर अधिक सार्थक और संतोषजनक लगते हैं।
आपकी पोस्ट सामयिक, सकारात्मक और विचारोत्तेजक है।
लगे रहो…
पसंद करेंपसंद करें
प्रश्न जब चिन्तन कर उठाये जाते हैं तो उत्तर बन जाते हैं । संशय हो तो प्रश्न पुनः पढ़कर देखें ।
न शरीर को, न मन को, न मस्तिष्क को और न ही आत्मा को ही हिलाने की कसम खा कर बैठ गये हैं हम लोग ।
1. व्यायाम कर लेते तो बहुत अच्छा होता किन्तु नियमित दिनचर्या में भी मशीनों के प्रयोग ने स्थितियाँ असामान्य कर दी हैं ।
2. टीवी और रेडियो देख देखकर मन को इन डिब्बों में समेट दिया है । दोस्तों, पड़ोसियों के साथ बैठने और बतियाने से जो मनोविनोद होता था वो अब जंग खा रहा है ।
3. समय का बहाना बना अच्छी पुस्तकें पढ़ना सबसे पहले बन्द किये । सुविधा में ज्ञान की बलि दे दी गयी ।
4. याद नहीं कि कब मन्दिर गये या आत्मचिन्तन किया ।
जब गति नहीं तो विकास नहीं । चेतन थे, जड़ हो गये हैं ।
पसंद करेंपसंद करें
विचारणीय आलेख। सचमुच हमलोग सुविधा की ही कीमत तो चुका रहे हैं।
पसंद करेंपसंद करें
अच्छी जानकारी से भरी विवेचना को ब्लॉग पर सुन्दर ढंग से प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद / ऐसे ही प्रस्तुती और सोच से ब्लॉग की सार्थकता बढ़ेगी / आशा है आप भविष्य में भी ब्लॉग की सार्थकता को बढाकर,उसे एक सशक्त सामानांतर मिडिया के रूप में स्थापित करने में,अपना बहुमूल्य व सक्रिय योगदान देते रहेंगे / आप देश हित में हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट http://honestyprojectrealdemocracy.blogspot.com/2010/04/blog-post_16.html पर पधारकर १०० शब्दों में अपना बहुमूल्य विचार भी जरूर व्यक्त करें / विचार और टिप्पणियां ही ब्लॉग की ताकत है / हमने उम्दा विचारों को सम्मानित करने की व्यवस्था भी कर रखा है / इस हफ्ते उम्दा विचार के लिए अजित गुप्ता जी सम्मानित की गयी हैं /
पसंद करेंपसंद करें
The moment of realization is an answer in itself. You wrote this post only after realizing the problem.
Hope all will realize one day.
पसंद करेंपसंद करें
बहुत मुश्किल है सुविधाओ के इस चक्रव्यूह से निकलना ।
पसंद करेंपसंद करें