आज परमपावन दलाई लामा का जन्मदिन है. कुछ दिनों पहले (26 अप्रैल, 2009) को दलाई लामा सेन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वयं आगंतुकों को भोजन परोस रहे थे. एक सज्जन ने भोजन की थाली लेते हुए उनसे कहा – “परमपूज्य, मुझपर कृपा करें, मैं बेघर हूँ”.
दलाई लामा ने कहा – “मैं भी”.
(An anecdote of Dalai Lama – in Hindi)
दलाई लामा को जन्म दिन पर बधाई.
पसंद करेंपसंद करें
badhaai !
पसंद करेंपसंद करें
Bahut badee peeda unhone 2 shabdo^ main kah dee. :))
पसंद करेंपसंद करें