तट पर स्टारफ़िश

एक आदमी समुद्रतट पर चल रहा था। उसने देखा कि कुछ दूरी पर एक युवक ने रेत पर झुककर कुछ उठाया और आहिस्ता से उसे पानी में फेंक दिया। उसके नज़दीक पहुँचने पर आदमी ने उससे पूछा – “और भाई, क्या कर रहे हो?”

युवक ने जवाब दिया – “मैं इन स्टारफिश को समुद्र में फेंक रहा हूँ।”

“लेकिन इन्हें पानी में फेंकने की क्या ज़रूरत है?”- आदमी बोला।

युवक ने कहा – “ज्वार का पानी उतर रहा है और सूरज की गर्मी बढ़ रही है। अगर मैं इन्हें वापस पानी में नहीं फेंकूंगा तो ये मर जाएँगी”।

आदमी ने देखा कि समुद्रतट पर दूर-दूर तक स्टारफिश बिखरी पड़ी थीं। वह बोला – “इस मीलों लंबे समुद्रतट पर न जाने कितनी स्टारफिश पड़ी हुई हैं। इस तरह कुछेक को पानी में वापस डाल देने से तुम्हें क्या मिल जाएगा?”

युवक ने शान्ति से आदमी की बात सुनी, फ़िर उसने रेत पर झुककर एक और स्टारफिश उठाई। उसे आहिस्ता से पानी में फेंककर वह बोला :

“इसे सब कुछ मिल जाएगा”।

Photo by Toa Heftiba on Unsplash

There are 5 comments

  1. सिद्धार्थ जोशी Sidharth Joshi

    हमें पता नहीं कि स्‍टार फिश दो हजार साल में कितना परिवर्तन करेगी। आज का एक छोटा परिवर्तन भविष्‍य का बहुत बड़ा परिवर्तन भी हो सकता है और नहीं भी। लेकिन जो काम अभी सुकून दे रहा है वह निश्‍चय ही अच्‍छे भविष्‍य की ओर ले जाएगा।

    पसंद करें

टिप्पणी देने के लिए समुचित विकल्प चुनें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.