हमेशा की तरह मैं आपको एक और बेहद पुरानी बात बताने जा रहा हूँ। किसी समय, एक द्वीप पर सभी अनुभूतियाँ एक साथ रहा करती थीं :- खुशी, ज्ञान, उदासी, प्रेम, आदि। एक दिन यह आकाशवाणी हुई कि द्वीप जल्द ही डूब जाएगा। यह सुनते ही प्रेम को छोड़कर सभी अनुभूतियों ने अपनी-अपनी नावें बनानी शुरू कर दीं और एक-एक करके वहां से जाने लगीं।
प्रेम ने वहीं रुकने का निश्चय किया। उसने तय किया कि वह अन्तिम क्षण तक वहीं डटा रहेगा।
लेकिन पानी चढ़ता गया। जब द्वीप लगभग डूब गया तब प्रेम ने मदद की गुहार लगाई।
समृद्धि अपनी बड़ी सी नाव से वहां से गुज़र रही थी। प्रेम ने उससे साथ ले चलने की प्रार्थना की।
समृद्धि ने कहा – “नहीं, मेरी नाव में बहुत सा सोना-चांदी है। इसमें तुम्हारे लिए जगह नहीं है।”
मायूस प्रेम ने सुंदर सी नाव में गुज़र रही दुनियादारी से भी बचाने की फरियाद की।
दुनियादारी ने कहा – “नहीं भाई, तुम पूरी तरह भीग चुके हो। मेरी नाव गंदी हो जायेगी।”
उदासी की नाव अभी ज्यादा दूर नहीं गयी थी। प्रेम ने उससे चिल्लाकर कहा – “उदासी! मुझे अपने साथ ले चलो!”
उदासी ने जवाब दिया – “ओह… प्रेम! मैं इतनी उदास हूँ कि बस अकेले ही रहना चाहती हूँ!”
खुशी भी ज्यादा दूर न थी लेकिन वह अपने में इतनी मग्न थी कि उसे प्रेम की पुकार सुनाई ही न दी।
पानी प्रेम के गले तक आ पहुंचा था। उसे लगा कि उसका अंत समय आ गया है।
तभी उसे एक आवाज़ सुनाई दी। – “आओ प्रेम, मेरा हाथ थाम लो, मेरे साथ चलो!” – यह किसी बड़े की आवाज़ थी।
बचने की प्रसन्नता में प्रेम इतनी सुध-बुध खो बैठा कि उसने बचानेवाले का नाम भी न पूछा। यह भी न पूछा कि वे कहाँ जा रहे थे। जब वे सूखी धरती पर आ पहुंचे तब बचानेवाला अपनी राह चला गया।
प्रेम उसका बहुत ऋणी था। उसने ज्ञान से पूछा – “मुझे किसने बचाया?”
ज्ञान ने कहा – “उसका नाम समय है”।
“समय” – प्रेम ने आश्चर्य से पूछा – “उसने मुझे क्यों बचाया?”
ज्ञान ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया – “क्योंकि समय ही यह जानता है कि प्रेम कितना मूल्यवान है।”
Photo by Aviv Ben Or on Unsplash
बहुत सुंदर लिखा हे लेकिन आज की इस व्यस्सतम जिदंगी मे समय तो हे पर प्रेम किसके पास हे
पसंद करेंपसंद करें
बहुत उत्तम!!
पसंद करेंपसंद करें
sunder katha
पसंद करेंपसंद करें
प्रेम तो वापस आ गया पर इन्सान को प्रेम माया से हो गया है .बहुत सुन्दर कहानी
पसंद करेंपसंद करें
Nice story
पसंद करेंपसंद करें