एक ज़ेन गुरु ने देखा कि उसके पाँच शिष्य बाज़ार से अपनी-अपनी साइकिलों पर लौट रहे हैं। जब वे साइकिलों से उतर गए तब गुरु ने उनसे पूछा – “तुम सब साइकिलें क्यों चलाते हो?”
पहले शिष्य ने उत्तर दिया – “मेरी साइकिल पर आलुओं का बोरा बंधा है। इससे मुझे उसे अपनी पीठ पर नहीं ढोना पड़ता”।
गुरु ने उससे कहा – “तुम बहुत होशियार हो। जब तुम बूढे हो जाओगे तो तुम्हें मेरी तरह झुक कर नहीं चलना पड़ेगा”।
दूसरे शिष्य ने उत्तर दिया – “मुझे साइकिल चलाते समय पेड़ों और खेतों को देखना अच्छा लगता है”.
गुरु ने उससे कहा – “तुम हमेशा अपनी आँखें खुली रखते हो और दुनिया को देखते हो”।
तीसरे शिष्य ने कहा – “जब मैं साइकिल चलाता हूँ तब मंत्रों का जप करता रहता हूँ”।
गुरु ने उसकी प्रशंसा की – “तुम्हारा मन किसी नए कसे हुए पहिये की तरह रमा रहेगा”।
चौथे शिष्य ने उत्तर दिया – “साइकिल चलाने पर मैं सभी जीवों से एकात्मकता अनुभव करता हूँ”।
गुरु ने प्रसन्न होकर कहा – “तुम अहिंसा के स्वर्णिम पथ पर अग्रसर हो”।
पाँचवे शिष्य ने उत्तर दिया – “मैं साइकिल चलाने के लिए साइकिल चलाता हूँ”।
गुरु उठकर पाँचवे शिष्य के चरणों के पास बैठ गए और बोले – “मैं आपका शिष्य हूँ”।
Photo by Boris Dunand on Unsplash
बहुत गहरी बात सिखाती है यह कथा.आप एक बहुत ही महान कार्य कर रहे हैं.
पसंद करेंपसंद करें
कर्म के प्रति सन्न्द्धता का भाव धार्य होता है।
पसंद करेंपसंद करें
thanks for this
पसंद करेंपसंद करें