मार्शल आर्ट का एक विद्यार्थी अपने गुरु के पास गया। उसने अपने गुरु से विनम्रतापूर्वक पूछा – “मैं आपसे मार्शल आर्ट सीखने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। मुझे इसमें पूरी तरह पारंगत होने में कितना समय लगेगा?”
गुरु ने बहुत साधारण उत्तर दिया – “10 वर्ष।”
विद्यार्थी ने अधीर होकर फ़िर पूछा – “लेकिन मैं इससे भी पहले इसमें निपुण होना चाहता हूँ। मैं कठोर परिश्रम करूँगा। मैं प्रतिदिन अभ्यास करूँगा भले ही मुझे 10 घंटे या इससे भी अधिक समय लग जाए। तब मुझे कितना समय लगेगा?”
गुरु ने कुछ क्षण सोचा, फ़िर बोले – “10 वर्ष।”
Photo by ARTHUR YAO on Unsplash
baDhiyaa!
पसंद करेंपसंद करें
समय पाय तरुवर फलै!!
पसंद करेंपसंद करें
muje marshal aart sekhna hai
पसंद करेंपसंद करें